Hindi Newsportal

अमरनाथ गुफा के पास बचाव अभियान तेज, जवानों ने बचाई 1500 से अधिक लोगों की जान

0 409

नई दिल्ली: अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम बादल फटने से आई बाढ़ के कारण कई लोग बह गए. हादसे में अबतक 16 लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद से राज्य और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन टीमों द्वारा बचाव अभियान जारी है.

 

भारतीय सेना, बीएसएफ, एसडीआरएफ और सीआरपीएफ के अलावा 100 से अधिक बचाव दल के साथ एनडीआरएफ की चार टीमें मौके पर हैं.

 

बीएसएफ एमआई 17 हेलिकॉप्टर को आगे के इलाज या शवों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए नीलगढ़ हेलीपैड / बालटाल से बीएसएफ कैंप श्रीनगर तक कार्रवाई में लगाया गया. ITBP की टीमें अमरनाथ गुफा के पास लापता की तलाश कर रही. तलाशी अभियान जोरों पर है.

 

भारतीय वायु सेना ने अमरनाथ गुफा स्थल पर बचाव कार्यों के लिए श्रीनगर से 2 एएलएच ध्रुव और एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर प्रत्येक को तैनात किया है.

 

चंडीगढ़ में एक एएन-32 और इल्यूशिन-76 परिवहन विमान स्टैंडबाय पर हैं.

 

हादसे के बाद बालटाल बसे कैम्प से पहलगाम की ओर श्रद्धालुओं की चढ़ाई को रोकने का फैसला किया गया था. खराब मौसम को देखते हुए ये फैसला लिया गया था. हालांकि, शनिवार को मौसम में सुधार आने के बाद श्रद्धालुओं का नया जत्था पहलगाम की ओर रवाना हुआ.