Hindi Newsportal

अब हरियाणा में होगा दुनिया का सबसे बड़ा ‘जंगल सफारी पार्क’, 10 हज़ार एकड़ में बनेगा पार्क

0 363

अब हरियाणा में होगा दुनिया का सबसे बड़ा ‘जंगल सफारी पार्क’, 10 हज़ार एकड़ में बनेगा पार्क

 

हरियाणा में अब दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क बनने जा रहा है। गुरुवार को हरियाणा सरकार ने बताया कि गुरुग्राम और नूह जिलों की अरावली पर्वत शृंखला में पड़ने वाले लगभग 10 हजार एकड़ क्षेत्र में फैला दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क बनाया जाएगा। बता दें इस समय शारजाह अफ्रीका के बाहर सबसे बड़ा क्यूरेटेड सफारी पार्क है, जो करीब दो हजार एकड़ क्षेत्रफल में फैला है, इस पार्क को फरवरी साल 2022 में खोला गया था। गौरतलब है कि प्रस्तावित अरावली पार्क आकार इससे पांच गुना बड़ा होगा।

अरावली पर्वत की इस परियोजना में एक बड़ा हर्पेटेरियम, एवियरी, बर्ड पार्क, बिग कैट्स के चार जोन, शाकाहारी जानवरों के लिए एक बड़ा क्षेत्र होगा। साथ ही विदेशी पशु पक्षियों के लिए एक क्षेत्र, एक अंडरवाटर वर्ल्ड, नेचर ट्रेल्स, विजिटर, टूरिज्म जोन, बॉटनिकल गार्डन, बायोमेस, इक्वाटोरियल, ट्रॉपिकल, कोस्टल, डेजर्ट होंगे।

हालिया के सर्वे के मुताबिक अरावली पर्वत शृंखला में पक्षियों की 180 प्रजातियां, मैमल्स अर्थात स्तनधारी वन्य जीवों की 15 प्रजातियां, रेप्टाइल्स अर्थात जमीन पर रेंगने वाले और पानी में रहने वाले प्राणियों की 29 प्रजातियां और तितलियों की 57 प्रजातियां मौजूद हैं।

बता दें यह परियोजना भारत सरकार और हरियाणा सरकार की एक संयुक्त परियोजना होगी। इसके तहत केंद्र सरकार भी हरियाणा को इस परियोजना के लिए फंड मुहैया करेगी।