Hindi Newsportal

अटल टनल में चालक उड़ा रहे नियमों की धज्जियां, 72 घंटे में तीन हादसों के बाद बदले गए यातायात नियम

File Image - Atal Tunnel
0 553

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बने अटल टनल में हादसों का सिलसिला शुरू हो गया है। दुनिया के सबसे लंबे (9.02 किलोमीटर) टनल का उद्घाटन कुछ ही दिनों पहले प्रधानमंत्री मोदी ने किया था जिसके बाद से ही पर्यटक आने लगे, लेकिन वह सभी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। लापरवाही का आलम ये है कि उद्धघाटन के 72 घंटों बाद ही सेल्फी लेने के चक्कर में अबतक तीन दुर्घटनाएं हो चुकी है।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन अक्टूबर को रोहतांग दर्रे के नीचे सुरंग का उद्घाटन किया था, लेकिन उसके अगले दिन ही एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ कि वजह से पर्यटक लापरवाही बरत रहे है जिसकी वजह से दुर्घटना का सिलसिला शुरू हो चूका है।

CCTV में हुआ पर्यटकों की लापरवाही का खुलासा।

ब्रिगेडियर केपी पुरुषोत्तम के मुताबिक, “प्रधानमंत्री ने 3 अक्टूबर को टनल का उद्घाटन किया और उसके बाद एक दिन में तीन हादसे हुए. टनल के अंदर पर्यटक और वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. सीसीटीवी से पता चला है कि वाहन चालकों ने सेल्फी लेने के लिए टनल के अंदर अपनी गाड़ियों को रोक दिया, जबकि टनल के अंदर किसी को गाड़ी खड़ी करने की इजाजत नहीं है.” उन्होंने बताया कि सुरंग को डबल लेन किए जाने के बावजूद ओवरटेक करने की अनुमति भी नहीं है.

ये भी पढ़े : शाहीन बाग पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, कहा- सार्वजनिक जगहों पर नहीं हो सकता अनिश्चितकाल तक धरना

सीमा सड़क संगठन (BRO) ने स्थानीय अधिकारियों को ठहराया दोषी।

BRO (सीमा सड़क संगठन) ने स्थानीय अधिकारियों को टनल में मोटर चालकों की निगरानी के लिए पुलिस की निगरानी के लिए तैनात नहीं करने का दोषी ठहराया. हालांकि बीआरओ द्वारा उठाए गए आपत्तियों के बाद राज्य सरकार ने पुलिस को तैनात कर दिया है.

File Image

हादसों के बाद नए यातायात नियम जारी।

अटल टनल में हुए हादसों के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए कुल्लू की जिलाधिकारी ने अटल सुरंग रोहतांग के लिए नए यातायात नियमों को जारी किया। अब नए नियम के अनुसार सुरंग के दक्षिणी छोर के 200 मीटर पहले से लेकर सुरंग के अंतिम छोर तक, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर पूरी तरह से प्रतिबंधित लगा दिया गया है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram