Hindi Newsportal

अग्निपथ पर बोले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, कल की तैयारी करनी है, तो परिवर्तित होना जरूरी

(Pic/ANI)

0 765

नई दिल्ली: न्यूज एजेंसी एएनाई को दिये गए इंटरव्यू में देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर बड़ा बयान दिया है.

 

अजीत डोभाल ने कहा, जो हम कल कर रहे थे अगर वही भविष्य में भी करते रहे तो हम सुरक्षित रहेंगे ये जरूरी नहीं. यदि हमें कल की तैयारी करनी है तो हमें परिवर्तित होना पड़ेगा. आवश्यक इसलिए था क्योंकि भारत में, भारत के चारों तरफ माहौल बदल रहा है.

 

उन्होंने आगे कहा, पिछले 8 सालों में स्ट्रक्चरल सुधार बहुत सारे हुए हैं. 25 साल से CDS का मुद्दा पड़ा हुआ था. राजनीतिक इच्छाशक्ति न होने के कारण इसको अमल में नहीं लाया जा सका था. आज हमारे डिफेंस एजेंसी की अपनी स्पेस की स्वतंत्र एजेंसी है.

 

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बताया कि, अकेले अग्निवीर पूरी आर्मी कभी नहीं होंगे, अग्निवीर सिर्फ पहले 4 साल में भर्ती किए गए जवान होंगे. बाकी सेना का बड़ा हिस्सा अनुभवी लोगों का होगा. जो अग्निवीर नियमित होंगे(4 साल बाद) उन्हें घनिष्ठ ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही रेजिमेंट के सिद्धांत के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी. जो रेजिमेंट हैं वह रहेंगी.

 

देश में दो तरह के लोग कर रहे हैं प्रदर्शन: अजीत डोभाल

 

इसमें दो तरह के प्रदर्शन हो रहे हैं, एक तो वह हैं जिन्हें चिंता है, उन्होंने देश की सेवा भी की है..य जब भी कोई बदलाव आता है कुछ चिंताएं उसके साथ आती हैं. हम इसे समझ सकते हैं. जैसे-जैसे उन्हें पूरी बात का पता चल रहा है वह समझ रहे हैं.

 

जो दूसरा वर्ग है उन्हें न राष्ट्र से कोई मतलब है, न राष्ट्र की सुरक्षा से. वह समाज में टकराव पैदा करना चाहते हैं. वह ट्रेन जलाते हैं, पथराव करते हैं, प्रदर्शन करते हैं. वह लोगों को भटकाना चाहते हैं.