ताज़ा खबरें

हाथरस त्रास्दी: पीड़ितों के परिजनों से मिलने पहुंचें कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी, पीड़ितों से किया यह वादा

हाथरस त्रास्दी: पीड़ितों के परिजनों से मिलने पहुंचें कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी, पीड़ितों से किया यह वादा

 

उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में आयोजित एक धार्मिक सत्संग में मची भगदड़ में करीब 121 लोगों की मौत हो गयी थी। ऐसे में आज यानी शुक्रवार को कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचें हैं। राहुल गांधी शुक्रवार को अलीगढ़ पहुंचे और लोगों से मुलाकात की। बता दें कि 2 जुलाई को हुई भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई थी।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के पहले एक शोक संतप्त परिवार के एक सदस्य ने कहा, “मेरी पत्नी और दो बेटियां वहां सत्संग में गई थीं… मेरी छोटी बेटी ने मेरी बड़ी बेटी की गोद में आखिरी सांस ली क्योंकि वे दोनों भीड़ में फंस गईं। वह (राहुल गांधी) आ रहे हैं, जो पूछेंगे हम बता देंगे। कई लोग घर आए और हमें सहानुभूति दी….”

वहीं राहुल गांधी, शुक्रवार को  मुलाकात के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों में से एक ने जानकारी दी कि उन्होंने हमसे कहा कि वह पार्टी की मदद से हमारी मदद करेंगे… उन्होंने हमसे पूछा कि सब कुछ कैसे हुआ…पीड़ित परिवार ने दावा किया कि जब घटना हुई तब मौके पर प्रशासन नहीं था।

इसके बाद हाथरस भगदड़ दुर्घटना के शोक संतप्त परिवारों से मिलने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “दुख की बात है। बहुत परिवारों को नुकसान हुआ है। काफी लोगों की मृत्यु हुई है..प्रशासन की कमी तो है और गलतियां हुई हैं…मुआवज़ा सही मिलना चाहिए…मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से विनती करता हूं कि दिल खोलकर मुआवजा दें…मुआवज़ा जल्दी से जल्दी देना चाहिए…परिवारवालों से मेरी बातचीत हुई है…”

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button