नई दिल्ली: लद्दाख से बड़ी दुखद खबर सामने आई है जहां नदी पार करते समय एक भारतीय टैंक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. वहीं इस हादसे में सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर इस खबर की जानकारी दी और पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में टैंकों के साथ सेना के जवान अभ्यास कर रहे थे. इसी दौरान नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया. अचानक आए सैलाब में कई 5 बह गए हैं. अब खबर है कि पांचों की मौत हो गई है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद सैन्यकर्मियों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि देश उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेगा. उन्होंने एक्स पर लिखा, “लद्दाख में नदी पार कराते समय हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में हमारे पांच बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से बहुत दुख हुआ. हम देश के लिए अपने वीर जवानों की अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है.”
अधिकारियों ने बताया कि पांच सैनिकों को लेकर जा रहा टी-72 टैंक नदी पार करते समय अचानक आई बाढ़ के कारण डूब गया. बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. इस घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.