Hindi Newsportal

सूडान को लेकर सिद्धारमैया के ट्वीट पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी प्रतक्रिया, कहा- राजनीति न करें 

0 345

सूडान को लेकर सिद्धारमैया के ट्वीट पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी प्रतक्रिया, कहा- राजनीति न करें 

सूडान में चल रहे गृह युद्ध को लेकर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा किए गए ट्वीट पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब दिया है। विदेश मंत्री ने ऐसे हालात पर सिद्धारमैया से राजनीति न करने की कहा। विदेश मंत्री ने कहा कि आपके ट्वीट से स्तब्ध हूं। ऐसे में इस मामले में राजनीति मत कीजिए। उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा कारणों के कारण उन लोगों का स्थान और विवरण सार्वजनिक नहीं कर सकते। दूतावास इसे लेकर लगातार मंत्रालय के संपर्क में है।

 

दरअसल, सूडान में अर्धसैनिकों और सशस्त्र बलों के बीच हिंसक झड़प जारी है। इस हिंसक झड़प का आज चौथा दिन है। झड़प में मरने वालों की संख्या बढ़कर 185 तक पहुंच गई है। इस बीच, सामने आया है कि कर्नाटक के लगभग 31 आदिवासी सूडान के अल फशेर में फंसे हुए हैं।

इसी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा था कि खबर है कि हक्की-पक्की जनजाति के 31 आदिवासी, जोकि कर्नाटक के रहने वाले हैं, वो गृहयुद्ध से परेशान सूडान में फंसे हुए हैं। ट्वीट में उन्होंने आगे कहा कि मैं इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से तत्काल हस्तक्षेप करने और उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का आग्रह करता हूं।

बता दें कि सूडान के दो सबसे शक्तिशाली जनरलों के बीच सत्ता की लड़ाई ने एक भीषण संघर्ष का रुप ले लिया है। सूडान बीते चार दिनों से जल रहा है। सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच शनिवार को छिड़ी इस जंग ने अब तक 200 से अधिक लोगों की जानें ले ली है।

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.