7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ा तौहफा, वेतन और पेंशन पाने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान. सातवें वेतन आयोग के आधार पर केंद्रीय कैबिनेट में पीएम मोदी ने दी प्रस्ताव को मंजूरी. अब केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों को 31 फीसदी के स्थान पर 34 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा.
कबसे मिलेगा कर्मचारियों को लाभ
कैबिनेट में केंद्र सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में डीए को 3 फीसदी बढ़ाने का फैसला लिया है. कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ 1 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा.
किसको कितना होगा लाभ
केंद्र के कर्मचारियों को इससे पहले 31 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाता था, पर इस आदेश के बाद अब यह दर 34 फीसदी हो जाएगी. इस फैसले से केंद्र सरकार के लगभग 48 लाख कर्मचारियों-अधिकारियों तथा पेंशन पाने वाले 69 लाख लोगों को लाभ मिलेगा