Hindi Newsportal

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ नज़र आया उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी, जानें फोटो वायरल होने पर क्या बोले अखिलेश

0 403
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ नज़र आया उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी, जानें फोटो वायरल होने पर क्या बोले अखिलेश

 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीते शुक्रवार को अधिवक्त उमेश पाल की सरेआम निर्ममता से हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में यूपी की राजनीति गरमा गयी।जहां विपक्ष इस हत्याकांड के मास्टर माइंड को भाजपा का सदस्य बता रही है। वहीं दूसरी तरफ इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी सदाकत खान की एक तस्वीर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ वायरल हो रही है।

उत्तर प्रदेश भाजपा के ट्विटर हैंडल द्वारा इस मामले से सबंधित एक खबर का वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में उमेश पाल हत्या का मुख्या आरोपी सदाकत खान की सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ मिली तस्वीर की जानकारी दी जा रही है। इस तस्वीर में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) उनके साथ नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि सपा ने भी बीजेपी नेता के साथ सदाकत खान की तस्वीरें साझा की है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “सदाकत वर्तमान में BJP का सदस्य था जिसकी फोटो सपा के साथ जोड़ी जा रही। BJP की पूर्व विधायिका नीलम करवरिया के घर पर नीलम के पति उदयभान करवरिया के साथ सदाकत की फोटो BJP के साथ इस घटनाक्रम का कनेक्शन बताती हैं.”

सपा ने आगे कहा, “इससे पहले भी एक BJP नेता राहिल इस केस का मास्टरमाइंड पकड़ा जा चुका है. ये हत्या भाजपा ने करवाई है। 2024 के चुनाव में प्रयागराज और आसपास के जिलों में सांप्रदायिक तनाव फैले और भाजपा इसका चुनावी लाभ ले इसीलिए इस घटना को भाजपा ने बकायदा सत्ता का उपयोग करके अंजाम दिलवाया है। भाजपा इस तरह की साजिशें चुनाव के पूर्व करती है जो कि बेहद शर्मनाक है.”

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की मुख्या आरोपी सदाकत खान के साथ फोटो वायरल होने पर उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया का दौर है, किसी के साथ किसी की तस्वीर हो सकती है, मुख्यमंत्री योगी के साथ भी मेरी फोटो भी वायरल हुई है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.