संसद के विशेष सत्र के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने बुलाई केंद्रीय मंत्री मंडल की बैठक
देश की संसद का आज से विशेष सत्र शुरू हुआ। ये सत्र 18-22 सितंबर तक चलेगा। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बैठक शाम 6:30 बजे संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में होगी।
हालांकि, जानकारी में इस बैठक का मेन एजंडा सामने नहीं आया है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में संसद के विशेष सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले कुछ बिलों को मंजूरी दी जा सकती है। इस दौरान महिला आरक्षण विधेयक की चर्चाएं तेज हो गयी हैं। इस पर अब तक सरकार की ओर से कुछ कहा नहीं गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर से चौंकाने वाला फैसला ले सकते हैं।
गौरतलब है कि विपक्षी गठबंधन इंडिया ने संसद के विशेष सत्र में सरकार पर अदाणी की कंपनियों, किसान संकट, देश में आर्थिक स्थिति और जाति जनगणना से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की अनुमति देने के लिए दबाव डालने का भी फैसला किया।