मध्य प्रदेश में पुलिस ने प्रवेश शुक्ला नामक शख्स को मंगलवार देर रात एक आदिवासी शख्स के ऊपर नशे की हालत में पेशाब करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं 294 एवं 504 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
#WATCH | Sidhi viral video: Madhya Pradesh police takes accused Pravesh Shukla into custody. Earlier a case was registered against him under sections 294,504 IPC and SC/ST Act. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/DY3hJCR64O
— ANI (@ANI) July 4, 2023
मानवता को शर्मसार करने वाला यह मामला मध्य प्रदेश के सीधी जिले से सामने आया था जहां एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि नशे की हालत में एक शख्स दूसरे शख्स के ऊपर पेशाब कर रहा है. इस वीडियो ने राज्य में विवाद पैदा कर दिया, जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी के खिलाफ कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज करने का दिया.
इस मामले के लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, गिरफ़्तारी हो गई है, वह थाने में है. कानूनी कार्रवाई हुई,उस पर NSA लगेगा. कांग्रेस के हिसाब से बुलडोज़र नहीं चलेगा, कानून के हिसाब से बुलडोज़र चलेगा. अतिक्रमण होगा तो बुलडोज़र चलेगा.
#WATCH गिरफ़्तारी हो गई है, वह थाने में है। कानूनी कार्रवाई हुई,उस पर NSA लगेगा। कांग्रेस के हिसाब से बुलडोज़र नहीं चलेगा, कानून के हिसाब से बुलडोज़र चलेगा। अतिक्रमण होगा तो बुलडोज़र चलेगा: प्रवेश शुक्ला द्वारा एक व्यक्ति पर पेशाब करने के वायरल वीडियो पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री… pic.twitter.com/F5PMpMzkeD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023