Hindi Newsportal

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस आज, जानें क्या है इसका इतिहास

फाइल इमेज
0 562

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस आज, जानें क्या है इसका इतिहास

 

विश्व में हर साल 10 अक्टूबर को ‘वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे’ के तौर पर मनाया जाता है। NCRB डाटा के मुताबिक 2021 में 13,792 लोगों ने मानसिक बीमारियों से जूझते हुए आत्महत्या की है। छोटी-छोटी बातों पर जिद करना,  चिल्‍लाना, किसी की बात न सुनना, गुस्‍सा करना या चिड़चिड़ाना जैसे लक्षण सामान्‍य नहीं होते। यदि कोई लगातार ऐसा व्‍यवहार करता है। तो वह किसी मेंटल डिसऑर्डर का शिकार हो रहा है। तो इस दिन को इतने बड़े स्तर पर मनाने का सिर्फ उद्देश्य यह है कि लोग मानसिक सेहत के प्रति जागरूक हो सकें।

क्या है इसका इतिहास 

बता दे कि साल 1994 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने 10 अक्टूबर को ‘वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे’ मनाने की शुरुआत की थी। इस दिन को मनाए जाने की सलाह साल 1992 में संयुक्त राष्ट्र के तत्कालीन महासचिव यूजीन ब्रांड ने दी थी। इस दिन को मनाए जाने का मकसद लोगों को मानसिक सेहत के प्रति जागरूक करना है। आज के समय में तनाव और अन्य कारणों से लोगों में मानसिक समस्या बढ़ते जा रही है। इसमें लोगों को समझ ही नहीं आता कि वे मानसिक रोग के शिकार हैं। लोग मनोचिकित्सक के पास जाना पसंद नहीं करते हैं।
WHO की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में दुनियाभर में 7 लाख 3 हजार लोगों ने आत्महत्या की थी। इनमें 58 प्रतिशत लोगों की उम्र 50 वर्ष से अधिक थी। गौरतलब है कि 20 वर्ष से 35 वर्ष तक युवा सबसे ज्यादा सुसाइड करते हैं। इनकी संख्या 60 हजार से पार है। इनमें ज्यादातर लॉ और मिडिल क्लास परिवार से आने वाले युवा शामिल हैं।

 

इस साल की थीम ‘मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को वैश्विक प्राथमिकता बनाएं’ (Make Mental Health and Well-Being for All a Global Priority)  है।
You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.