पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में आज किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशनल सफलतापूर्वक हो गया. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी डोनेट की है.
मीसा भारती ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा, पापा का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है, पापा अभी ICU में हैं, होश में हैं और बातें कर पा रहे हैं!
आप सबकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद!
पापा का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है, पापा अभी ICU में हैं, होश में हैं और बातें कर पा रहे हैं!
आप सबकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद! pic.twitter.com/blUO1BAtv3
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) December 5, 2022
आपको बतादें कि किडनी ट्रांसप्लांट होने से पहले लालू से पहले रोहिणी का ऑपरेशन किया गया था. इस दौरान उनके बेटे तेज प्रताप यादव समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूजा-अर्चना और रूद्राभिषेक किया.
मेरे पिता श्री लालू प्रसाद जी के स्वास्थ कामना को लेकर आज पटना स्थित अपने आवास पर महामृत्युंजय एवं रुद्राभिषेक पूजा का आयोजन किया.. pic.twitter.com/7jzc6lqeIg
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) December 5, 2022
तेज प्रताप यादव ने इसे लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरे पिता श्री लालू प्रसाद जी के स्वास्थ कामना को लेकर आज पटना स्थित अपने आवास पर महामृत्युंजय एवं रुद्राभिषेक पूजा का आयोजन किया.”