दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर कई वैज्ञानिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी और स्मारक डाक टिकट व सिक्का भी जारी किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर स्मारक डाक टिकट व सिक्का भी जारी किया.
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर कई वैज्ञानिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी और स्मारक डाक टिकट व सिक्का भी जारी किया।@narendramodi #NationalTechnologyDay pic.twitter.com/nOOUZR8k9e
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) May 11, 2023
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिक परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद अपने संबोधन में कहा, मैं उस दिन को कभी नहीं भूल सकता जब अटल जी ने भारत के सफल परमाणु परीक्षण की घोषणा की थी. इससे भारत ने न केवल अपने वैज्ञानिक सामर्थ्य को साबित किया था बल्कि भारत के वैश्विक कद को भी ऊंचाई दी थी.
उन्होंने आगे कहा, आज भारत नई सोच के साथ, होलिस्टिक अप्रोच के साथ टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. भारत तकनीक को अपना वर्चस्व स्थापित करने का माध्यम नहीं, बल्कि देश की प्रगति को गति देने का साधन मानता है. आगे कहा, 2014 के बाद से भारत ने जिस तरह से साइंस और प्रौद्योगिकी पर जोर दिया है वह बड़े बदलावों का कारण बना है. पहले जो साइंस सिर्फ किताबों तक सीमित था वह अब प्रयोग से आगे बढ़कर पेटेंट में बदल रहे हैं. भारत में 10 साल पहले 1 साल में 4 हजार पेटेंट ग्रांट होते थे लेकिन आज इनकी संख्या 30 हजार से ज्यादा हो गई है.
हमने जो स्टार्टअप इंडिया अभियान शुरु किया, जो डिजिटल इंडिया अभियान शुरु किया, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाई उसने भी प्रौद्योगिक क्षेत्र में भारत की सफलता को और नई ऊंचाई दी: PM मोदी