Hindi Newsportal

“ये दोनों भाई और बहन इतने झूठे हैं कि…”: प्रियंका गांधी की रैली पर सीएम शिवराज

0 498

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसी के साथ आगामी चुनाव के पहले राजनैतिक पार्टियां एक दूसरे की पर आरोप प्रत्यारोप लगाना शुरु कर चुकीं हैं. वहीं मप्र में हुई प्रियंका गांधी की रैली पर सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा, “ये दोनों भाई और बहन इतने झूठे हैं कि कोई कल्पना भी नहीं कर सकता”

 

सीएम शिवराज ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, ये दोनों भाई और बहन इतने झूठे हैं कि कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. मध्यप्रदेश में आकर रोज झूठ बोलते हैं, कल तो उन्होंने इतिहास को भी गलत बता दिया.  भगवान राम के बारे में वो जानते नहीं हैं. हमारा देश, हमारी संस्कृति, हमारे जीवन मूल्य, हमारी परंपराएं उनके बारे में कोई जानकारी ही नहीं है. उनने (प्रियंका) बता दिए कि राम भगवान को 13 वर्ष का वनवास हुआ था.

 

भारत का बच्चा-बच्चा जानता है कि वनवास 14 वर्ष का हुआ था. पहले यह भगवान राम का विरोध करते थे, तो इनको सही जानकारी कहां से होगी. राम नाम की दुषाला तो ये चुनाव के कारण ओढ़ते हैं, यह जो पाखंड करते हैं वह उनकी जुबान पर आ ही जाता है.

 

मुझे तो आश्चर्य हुआ कल श्रीमती प्रियंका गांधी स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पोल खोल रही थी. कि उन्होंने कभी विकास किया ही नहीं वह अपने क्षेत्र अमेठी में जाते थे तो हमने देखा जनता उन्हें डांटती थी, 1 साल हो गया तुमने सड़क नहीं बनवाई स्कूल की मरम्मत नहीं करवाई तुमने टीचर नहीं बैठाया उन्होंने खुद यह बता दिया कि कांग्रेस का विकास से कोई लेना-देना ही नहीं है, उनके स्वर्गीय पिताजी ने भी कोई विकास नहीं किया तो पिताजी की पोल और खुल गईं. प्रियंका गांधी जी, इनका विकास से कभी वास्ता रहा नहीं.

 

कमलनाथ जी कभी भारत बदनाम है, कभी मध्य प्रदेश मद्य प्रदेश है उसे मदिरा प्रदेश कहने लगते हैं ,कई बार वो कह देते हैं चौपट प्रदेश है कमलनाथ जी किसका अपमान कर रहे हैं, ये मध्यप्रदेश का अपमान है, मध्य प्रदेश की साढ़े नौ करोड़ जनता का अपमान है.

 

कल तो कमलनाथ जी ने हद कर दी सांवेर की जनता को ही गद्दार कह दिया. जनता को गद्दार कहने वालों को अब जनता ही सबक सिखाएगी.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.