Hindi Newsportal

यमन की राजधानी में बड़ा हादसा, रमजान के दौरान मची भगदड़, 78 लोगों की मौत

0 653
यमन की राजधानी में बड़ा हादसा, रमजान के दौरान मची भगदड़, 78 लोगों की मौत

 

यमन की राजधानी साना में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहाँ बुधवार को एक स्कूल में रमज़ान के लिए दान बाँटा जा रहा था। इसी दौरान भगदड़ मच गयी, जिससे 78 लोगों की मौत हो गई, वहीं 300 से अधिक लोग घायल हो गए। हूथी के एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि इस भगदड़ के बाद कम से कम 79 लोग मारे गए और 322 से अधिक घायल हो गए।

हाउथी द्वारा संचालित आंतरिक मंत्रालय के अनुसार, सना के केंद्र में ओल्ड सिटी में भगदड़ तब हुई जब व्यापारियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सैकड़ों गरीब लोग एकत्र हुए।

विद्रोहियों ने उस स्कूल को तुरंत सील कर दिया, जहां कार्यक्रम आयोजित किया गया था और पत्रकारों सहित लोगों को आने से रोक दिया गया। चश्मदीदों अब्देल-रहमान अहमद और याहिया मोहसिन ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास में हथियारबंद हाउथियों ने हवा में गोली चलाई, एक बिजली के तार से टकराकर उसमें विस्फोट हो गया। उन्होंने कहा कि इससे दहशत फैल गई और लोगों ने भगदड़ मचानी शुरू कर दी।

बता दें कि यमन में वर्ष 2014 में गृहयुद्ध छिड़ गया था, जब ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने सना पर कब्जा कर लिया, जिससे सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन को अगले वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार को समर्थन देने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा। इस गृहयुद्ध के चलते वहां की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई और कई लोग भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.