मोरारी बापू की कथा सुनने पहुंचे ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, लगाए जय सिया राम के नारे
यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बीते मंगलवार को कथावाचक मोरारी बापू की रामकथा सुनने पहुंचे थे। मोरारी बापू की यह रामकथा ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में हो रही है। यहां सुनक ने कहा कि वे PM नहीं बल्कि एक हिंदू के तौर पर कथा में शामिल हुए हैं। इस दौरान ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने मोरारी बापू की कथा के दौरान ‘जय सियाराम’ का नारा लगाया और उनकी व्यासपीठ पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर ऋषि सुनक ने कहा कि यहां पर वह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक हिंदू के रूप में आए हैं। कार्यक्रम में बोलते हुए सुनक ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस कार्यक्रम में मौजूद रहना अपने आप में एक सम्मान है।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके लिए आस्था एक बेहद निजी विषय था, जो जीवन के हर पहलू में उनकी मदद करता है। उन्होंने कहा कि यह जीवन के हर पहलू में मुझे रास्ता दिखाता है। प्रधानमंत्री होना एक सम्मान की बात है, लेकिन यह कोई आसान काम नहीं है। यहां आपको कठिन फैसले लेने होते हैं।
ऋषि सुनक ने कहा- धर्म मुझे देश के लिए बेस्ट काम करने के लिए साहस और शक्ति देता है। राम हमेशा से मुझे प्रेरणा देते हैं। वे जीवन की चुनौतियों का साहस के साथ सामना करना, विनम्रता के साथ शासन करना और निस्वार्थ भाव से काम करना सिखाते हैं।
गौरतलब है कि इस मौके पर ब्रिटिश पीएम ने मोरारी बापू को शॉल ओढ़ाई। इसके बाद बापू ने वही शॉल ब्रिटिश पीएम को वापस ओढ़ा दी। इसके अलावा मोरारी बापू ने उन्हें शिवलिंग भी भेंट किया।