नई दिल्ली: ‘मोटिवेशनल स्पीकर’ विवेक बिंद्रा एक बार फिर विवादों में गिर गए हैं. ‘मोटिवेशनल स्पीकर’ संदीप महेश्वरी के संग चल रही controversy के बाद अब पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में विकेक के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि विवेक बिंद्रा के खिलाफ उनकी पत्नी यानिका के भाई वैभव क्वात्रा ने शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि विवेक बिंद्रा ने यानिका के साथ मारपीट की. पिटाई के बाद यानिका का कई दिन तक दिल्ली के निजी अस्पताल में उपचार चलता रहा. यानिका के शरीर पर गहरे घाव हैं.
एफआईआर के अनुसार, बिंद्रा कथित तौर पर यानिका को एक कमरे के अंदर ले गए, उसके बाल खींचे और उसके साथ मारपीट की. बिंद्रा ने कथित तौर पर उनका फोन भी तोड़ दिया. आरोप है कि यानिका के साथ इस कदर मारपीट की गई है कि उनका कान का पर्दा तक फट गया है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.