असम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में 11,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इससे पहले पीएम ने असम में रोड शो किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा ‘11,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन से असम, पूर्वोत्तर का दक्षिण एशिया के अन्य देशों के साथ संपर्क मजबूत होगा. इन परियोजनाओं से पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे… मैं अयोध्या के बाद मां कामख्या के द्वार आया हूं.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…आज मुझे एक बार फिर असम के विकास से जुड़ी योजनाएं आपको सौंपने का सौभाग्य मिला है. थोड़ी देर पहले यहां 11,000 की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. ये सारी योजनाएं पूर्वोत्तर के साथ ही दक्षिण एशिया के दूसरे देशों के साथ इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेंगे…”
PM मोदी रविवार को वेटरनरी कॉलेज फील्ड, खानापारा में एक विशाल सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ने जिन प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखा उनमें मां कामाख्या दिव्य परियोजना (मां कामाख्या एक्सेस कॉरिडोर) भी शामिल है, जिसे प्रधानमंत्री की उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास पहल (पीएम-डिवाइन) योजना है. यह कामाख्या मंदिर आने वाले तीर्थयात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करेगा.
उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम ने अयोध्या पर जोर देते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…बीते कुछ दिनों में मुझे देश के अनेक तीर्थों की यात्रा करने का अवसर मिला है. अयोध्या में भव्य आयोजन के बाद मैं अब यहां मां कामाख्या के द्वार पर आया हूं. आज मुझे यहां मां कामाख्या दिव्य लोक परियोजना का शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.”