नई दिल्ली: मुंबई-गोवा हाईवे पर गुरूवार सुबह बेहद दर्दनाक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया जहां दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई. यह सड़क दुर्घटना मानगांव के पास हुई.
मुंबई-गोवा हाईवे पर मानगांव के पास यह भीषण सड़क दुर्घटना सुबह करीब 4 बजकर 45 मिनट पर हुई. गोरोगांव थाना क्षेत्र के मुताबिक रेपोली के पास लोटे एमआईडीसी से मुंबई जा रहा ट्रक (एमएच 43 यू 7119) और मुंबई से गुहागर जाने वाली एक इको कार (एमएच 48 बीटी 8673) सुबह आमने-सामने टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे यात्रियों की मौत हो गई. रायगढ़ जिले के एसपी सोमनाथ घारगे ने बताया कि इस हादसे में 5 पुरुष, 3 महिला और एक बच्ची समेत 9 लोगों की मौत हुई है.
महाराष्ट्र: रायगढ़ के रेपोली में आज सुबह करीब 4:45 पर एक ट्रक और एक ईको कार में गोवा-मुंबई राजमार्ग पर टक्कर हो गई। हादसे में 5 पुरुष, 3 महिला और एक बच्ची समेत 9 लोगों की मृत्यु हो गई। दुर्घटना में एक छोटा लड़का घायल है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। pic.twitter.com/a4Rsbx0Ad4
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) January 19, 2023
वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक छोटा लड़का घायल है, जिसे इलाज के लिए उपजिला अस्पताल मानगांव भेजा गया है. हाईवे पर यातायात अब सुचारू कर दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है.