Hindi Newsportal

मुंबई-गोवा हाईवे सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत

0 268

नई दिल्ली: मुंबई-गोवा हाईवे पर गुरूवार सुबह बेहद दर्दनाक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया जहां दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई. यह सड़क दुर्घटना मानगांव के पास हुई.

 

मुंबई-गोवा हाईवे पर मानगांव के पास यह भीषण सड़क दुर्घटना सुबह करीब 4 बजकर 45 मिनट पर हुई. गोरोगांव थाना क्षेत्र के मुताबिक रेपोली के पास लोटे एमआईडीसी से मुंबई जा रहा ट्रक (एमएच 43 यू 7119) और मुंबई से गुहागर जाने वाली एक इको कार (एमएच 48 बीटी 8673) सुबह आमने-सामने टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे यात्रियों की मौत हो गई. रायगढ़ जिले के एसपी सोमनाथ घारगे ने बताया कि इस हादसे में 5 पुरुष, 3 महिला और एक बच्ची समेत 9 लोगों की मौत हुई है.

वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक छोटा लड़का घायल है, जिसे इलाज के लिए उपजिला अस्पताल मानगांव भेजा गया है. हाईवे पर यातायात अब सुचारू कर दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.