मालदीव पर भारतीयों का आक्रोश जारी, EasyMyTrip ने कैंसल की सभी फ्लाइट्स बुकिंग
मालदीव के मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने को लेकर भारतीयों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मालदीव पर भारतीयों का आक्रोश लगातार देखने को मिल रहा है। अब भारत की दिग्गज ट्रैवल कंपनियों ने भी अपने गुस्से की हुंकार भरना शुरू कर दिया है।
भारत की बड़ी ट्रेवल कंपनी EasyMyTrip ने अब मालदीव की अपनी सभी फ्लाइट्स बुकिंग को कैंसिल कर दिया है। कंपनी के को-फाउंडर और CEO निशांत पिट्टी ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी है। निशांत पिट्टी ने कहा है कि देश की एकजुटता में शामिल होते हुए EaseMyTrip ने मालदीव की सभी फ्लाइट्स बुकिंग को सस्पेंड करने का फैसला लिया है।
In solidarity with our nation, @EaseMyTrip has suspended all Maldives flight bookings ✈️ #TravelUpdate #SupportingNation #LakshadweepTourism #ExploreIndianlslands #Lakshadweep#ExploreIndianIslands @kishanreddybjp @JM_Scindia @PMOIndia @tourismgoi @narendramodi @incredibleindia https://t.co/wIyWGzyAZY
— Nishant Pitti (@nishantpitti) January 7, 2024
गौरतलब है कि मालदीव की महिला मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मुद्दे को भारत ने मालदीव की मोहम्मद मुइज्जू सरकार के समक्ष उठाया था। माले में भारतीय उच्चायुक्त ने मंत्री की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई थी। भारत की आपत्ति के बाद मालदीव सरकार ने बयान जारी कर कहा था कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है. मंत्री की टिप्पणी मालदीव सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती है।
बता दें कि मालदीव का दौरा करने वाले पर्यटकों में सबसे बड़ी संख्या भारत (2,09,198) से थी, इसके बाद रूस (2,09,146) और चीन (1,87,118) थे। दिल्ली स्थित एक टूर ऑपरेटर ने कहा, “मालदीव भारतीयों के बीच काफी लोकप्रिय है. लेकिन इस घटना का प्रभाव पड़ेगा। हम अभी भी एक प्रभाव देख रहे हैं। हम मालदीव को पर्यटन स्थल के रूप में चुनने वाले लोगों में गिरावट की उम्मीद कर रहे हैं।