टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा का एक और सपना पूरा हो गया है. उन्होंने अपने माता-पिता को फ्लाइट में बिठाकर हवाई यात्रा कराई.
दरअसल नीरज का सपना था कि वो अपने माता-पिता को फ्लाइट पर बैठाएं. नीरज ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. ट्विटर पर नीरज ने लिखा, ‘आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां – पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया। सभी की दुआ और आशिर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा.’
A small dream of mine came true today as I was able to take my parents on their first flight.
आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां – पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया। सभी की दुआ और आशिर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा 🙏🏽 pic.twitter.com/Kmn5iRhvUf
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) September 11, 2021