रक्षाबंधन पर हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस दिन महिलाओं के लिए मुफ्त सफर का एलान किया है। ख़ास बात यह है कि भाई- बहनों के इस पर्व पर बहनों का पूरा आवागमन इस प्रदेश में, इस दिन मुफ्त होगा।
हरियाणा के परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनके इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। हालाकिं पिछले साल की बात करे तो पिछले साल कोविड-19 महामारी के चलते इसकी अनुमति नहीं दी गई थी। इस समय चूंकि कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई है, इसलिए इस सुविधा को जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
50 % क्षमता के साथ चलेंगी बस, कोरोना नियमों का सख्ती से करना होगा पालन।
रिवहन मंत्री ने बताया कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए बसों की सवारी की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बसें चलाई जाएंगी और सुरक्षा के लिए उपयुक्त कदम उठाए जाएंगे। बस में सफर करने वालों को फेस मास्क के साथ-साथ अन्य कोविड प्रोटोकाल का ध्यान रखना होगा
12 से 15 साल के बच्चों का भी नहीं लगेगा टिकट।
इधर इस दिन महिलाओं के लिए मुफ्त सफर का एलान तो हुआ ही है, लेकिन इसके साथ ही महिलाओं के साथ यात्रा करने वाले 12 से 15 साल के बच्चों का भी टिकट नहीं लगेगा।