100 करोड़ रुपये की वसूली का मामला अब महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ाते जा रहा है। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में देशमुख के निजी सचिव (पीएस) और निजी सहायक (पीए) संजीव पलांडे एवं कुंदन शिंदे को गिरफ्तार कर लिया है।
9 घंटे की पूछताछ के बाद किया दोनों को गिरफ्तार।
गौरतलब है कि पीएमएलए के प्रावधानों के तहत करीब नौ घंटे की पूछताछ के बाद देशमुख के निजी सचिव संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिंदे को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच एजेंसी के मुंबई में बलार्ड इस्टेट स्थित कार्यालय में हुई पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्ति सहयोग नहीं कर रहे थे।
आज पूछताछ के लिए नहीं आएंगे देशमुख – पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के वकील।
प्रवर्तन निदेशालय ने आज महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को नोटिस भेजकर पेश होने को आदेश दिया, लेकिन अनिल देशमुख के वकील प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे और एजेंसी के सामने पेशी के लिए किसी और दिन की मांग की। अनिल देशमुख के वकील जयवंत पाटिल का कहना है कि देशमुख सर आज पूछताछ के लिए नहीं आएंगे क्योंकि ईडी को केस के बारे में जो जानकारी चाहिए थी वो डॉक्यूमेंट हमें अभी तक नहीं दी गई है, इसके लिए हमने उन्हें एक पत्र लिखा है और डॉक्यूमेंट देने की मांग की ताकि हम उसके हिसाब से लिखित जानकारी जमा कर सकें।
Mumbai: Lawyers of ex-Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh reach Enforcement Directorate office with an application, seeking some other date for his appearance before the agency.
He was summoned by ED today for questioning in connection with an alleged money laundering case. pic.twitter.com/4Wdtluz2oN
— ANI (@ANI) June 26, 2021
देशमुख के नागपुर स्थित घर पर ED ने मारा था छापा।
बता दे महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के घर पर ईडी की टीम ने बीते दिन ही छापेमारी की है। ईडी की टीम ने देशमुख के घर की घंटों तलाशी ली। मनी लॉन्ड्रिंग केस में यह छापेमारी देशमुख के नागपुर स्थित घर पर हुई थी। इतना ही नहीं ईडी की टीम के साथ सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे।
परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर क्या लगाए थे आरोप।
मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने दावा किया है कि अनिल देशमुख ने सचिन वाझे को 100 करोड़ रुपये का टारगेट दिया था। परमबीर सिंह ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि 100 करोड़ रुपये टारगेट को पूरा करने के लिए मुंबई के बार, पब और रेस्टोरेंट से वसूली करने को कहा गया था। बता दे इसी क्रम में ईडी ने CBI की प्राथमिकी का अध्ययन करने के बाद देशमुख और कुछ अन्य के खिलाफ पिछले महीने मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया था और अब ED इसी के मद्देनज़र ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है।
बीजेपी नेता ने कसा तंज – जल्द गिरफ्तार होंगे देशमुख।
अनिल देशमुख के पीएस और पीए की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट करके कहा, ‘वसूली केस में अनिल देशमुख के सचिवों संजीव पलांडे और कुंदन शिंदे को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। मुझे यकीन है कि अगले कुछ दिनों में अनिल देशमुख को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’
#Vaze #Vasooli case #AnilDeshmukh Secrataries Sanjeev Palande & Kundan Shinde arrested by ED today. I am sure Anil Deshmukh will be arrested in next few days @BJP4Maharashtra @BJP4India
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) June 25, 2021