Hindi Newsportal

मन की बात में बोले पीएम मोदी, कहा चंद्रयान-2 को सफल बनाने वाले वैज्ञानिकों पर भारत को गर्व

File Image
0 572

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए राष्ट्र को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के शुरू होने के बाद यह उनके मन की बात कार्यक्रम की यह दूसरी कड़ी है. यह मन की बात का उनका 55 वां एपिसोड था.

इस दौरान उन्होंने चंद्रयान-2 मिशन, कश्मीर, जल संरक्षण जैसे कई विषयों पर देशवासियों के साथ अपने विचार साझा किए.

चंद्रयान-2 को सफल बनाने वाले वैज्ञानिकों पर भारत को गर्व

चंद्रयान-2 पर बोलते हुए उन्होंने कहा,”देशभर से कई लोगों ने मुझे  ‘मन की बात’ में चंद्रयान 2  के बारे में चर्चा करने का आग्रह किया है। चंद्रयान को जिस तरह वैत्रानिकों ने लॉन्च किया इसे हम सबकों गर्व करना चाहिए. व्यवधान आने के बाद भी वैज्ञानिकों का मनोबल रूका नहीं। यह मिशन कई युवाओं को प्रोत्साहित करेगा.”

“मेरे प्यारे देशवासियों, मेरा दृढ़ विश्वास है कि अंतरिक्ष में  भारत की उपलब्धि पर आपको बहुत गर्व महसूस होगा। शुरुआती व्यवधान के बावजूद हमारे वैज्ञानिकों द्वारा किया गया सफल प्रक्षेपण अभूतपूर्व है.”

सरकार जलनीति पर दे रही है जोर 

प्रधानमंत्री ने जलनीति पर जोर देते हुए कहा कि जल संरक्षण लोगों के दिल को छूने वाला विषय है.

पीएम मोदी ने कहा कि पानी के विषय ने इन दिनों हिन्दुस्तान के दिलों को झकझोर दिया है. सरकार और एनजोओ जल संरक्षण के लिए युद्ध स्तर पर कुछ-ना-कुछ कर रहे हैं. इसका शानदार उदहारण झारखंड का आरा केरम गांव है. वहीं मेघालय देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने अपनी जल-नीति तैयार की है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार को बधाई भी दी.

पीएम मोदी ने कहा,”हरियाणा सरकार को बधाई देता हूं कि उसने पंरपरागत खेती की जगह किसानों को कम पानी की खेती के लिए प्रोत्साहित किया और इससे किसान का भी कोई नुकसान नहीं होता है. त्योहारों और मेलों में इस समय जल संरक्षण का संदेश दिया जाता है.”

पिछले चार सालों में सबसे ज्यादा श्रधालुओं ने की अमरनाथ यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरनाथ यात्रा की सफलता के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग अमरनाथ यात्रियों की सेवा और मदद करते हैं. इस बार अमरनाथ यात्रा में पिछले चार सालों में सबसे ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग अमरनाथ यात्रा से लौटकर आते हैं, वह जम्मू-कश्मीर के लोगों की गर्मजोशी और अपनेपन की भावना के कायल हो जाते हैं.

ALSO READ: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता एस जयपाल रेड्डी का निधन

छात्रों के लिए श्रीहरिकोटा जाने का मौका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विद्यार्थियों के लिए दिलचस्प प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी. पीएम मोदी ने कहा,”देश के युवा साथियों को में एक क्विज प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित करना चाहता हूं जिसमें भारत के स्पेस मिशन और टेक्नोलॉजी से जुड़े विषय होंगे। हर राज्य से सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले विद्यार्थियों को भारत सरकार अपने खर्च पर श्रीहरिकोटा लेजाएगी और सितंबर में उन्हें उस पल का साथी बनने का अवसर मिलेगा जब चंद्रयान चंद्रमा की सतह पर लैंड करेगा. इन विजयी विद्यार्थियों के लिए यह उनके  जीवन की ऐतिहासिक घटना होगी.”

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.