Hindi Newsportal

मध्य प्रदेश: 15 घंटों के बाद शांत हुई सतपुड़ा भवन में लगी आग, 25 करोड़ और जरूरी दस्तावेज जलकर खाक

0 514
मध्य प्रदेश: 15 घंटों के बाद शांत हुई सतपुड़ा भवन में लगी आग, 25 करोड़ और जरूरी दस्तावेज जलकर खाक

 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सचिवालय के सामने स्थित एमपी सरकार के सतपुड़ा भवन में सोमवार शाम चार बजे आग लग गयी। आग इतनी भीषण थी कि यह तीसरी मजिल से शुरू होकर छठी मंजिल तक पहुंच गयी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस भीषण आग से भवन के 25 करोड़ का फर्नीचर वहीं जरूरी दस्तावेज सब जलकर खाक हो गया।

 

भवन में आग की सूचना मिलते ही मौके पर 50 दमकल की गाड़ियां पहुंची। सोमवार देर रात छठवीं मंजिल पर हवा चलने से आग फिर भड़क उठी। सुबह 5.30 बजे तक भी सतपुड़ा भवन से धुआं निकल रहा था, लेकिन जानकारी के मुताबिक सुबह 7:30 बजे आग पर काबू पा लिया गया।

बता दें कि सतपुड़ा भवन में आग सबसे पहले तीसरी मंजिल पर लगी, जहाँ अनुसूचित जनजाति क्षेत्रीय विकास योजना का दफ्तर है। यहां से आग चौथे, पांचवें और छठीं मंजिल तक पहुंची। इन तीनों मंजिलों पर स्वास्थ्य संचालनालय के दफ्तर हैं।

भोपाल के जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि मंगलवार सुबह आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। कहीं पर भी अब लपटें नहीं हैं। सेना और सीआईएसएफ सहित सभी एजेंसियां ​​आग बुझाने के लिए एक साथ आईं और अब आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल अंदर कूलिंग का काम जारी है। कल उन्होंने कहा था  कि आग इसलिए तेजी फैल गई क्योंकि इमारत में भारी मात्रा में फाइलें जमा हैं और भारी धुएं के कारण दमकलकर्मी अंदर नहीं जा सके।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.