मध्य प्रदेश: पेशाबकांड करने वाले आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर चला मामा का बुलडोज़र, देखें वीडियो
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले आरोपी प्रवेश शुक्ल पर शख्त कार्रवाई की जा रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आदेश के मुताबिक आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उस पर NSA लगाया गया है। इसके साथ ही आज बुधवार को आरोपी प्रवेश शुक्ला का घर तोड़ने के लिए ‘मामा’ का बुलडोजर पहुंच गया है और कार्रवाई की। इस कार्रवाई का वीडियो सामने आया है, जहाँ आरोपी के घर को बुलडोज़र से ध्वस्त करते हुए देखा जा सकता है।
#WATCH मध्य प्रदेश: सीधी जिले में आरोपी प्रवेश शुक्ला के आवास पर बुलडोजर द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।
प्रवेश शुक्ला द्वारा एक व्यक्ति पर पेशाब करने का वीडियो वायरल हुआ था। pic.twitter.com/VKJAY3hLln
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023
मामले पर SDM आर. पी. त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आरोपी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद इनके ख़िलाफ़ FIR दर्ज़ हुई। हमने इनके पुराने रिकॉर्ड की जांच की तो पता चला कि इनके ख़िलाफ़ पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज़ हैं। इनकी ज़मीन की वैधता की जांच पर पता चला कि इनका 1/3 भाग अवैध है। शासन द्वारा इनके अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के सीधी में प्रवेश शुक्ला नाम के एक भाजपा कार्यकर्ता ने एक दलित युवक पर पेशाब कर दिया था। पेशाबकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सीएम शिवराज ने आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ सख्त ऐक्शन लेने का आदेश दिया था। मंगलवार की रात प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं 294 एवं 504 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।