Hindi Newsportal

मणिपुर हिंसा: दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश, मणिपुर जाने वाली ट्रेनें रद्ध, हिंसाग्रस्त इलाकों में धारा 144 लागू

0 440

नई दिल्ली: मणिपुर में हिंसा रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. शहर के हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं. ऐसे में सरकार ने सख्त रूख अपनाते हुए दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है. सरकार की ओर से जारी आदेश में साफ साफ लिखा है कि प्रशासन विषम परिस्थितियों में ही ऐसा कदम उठाए. बता दें हिंसा की चपेट में अब तक आठ जिले आ चुके हैं.

 

मणिपुर में बुधवार यानि 3 मई को आदिवासियों के प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी. इसके बाद 8 जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया. सरकार ने दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है. हिंसाग्रस्त इलाकों में धारा 144 लागू है. पूरे राज्य में 5 दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

 

मणिपुर हिंसा के चलते आम जीवन और संसाधन अस्त-व्यस्त हो गया है. मणिपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने मणिपुर जाने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया है. शुरुआत में यह फैसला सिर्फ 5 और 6 मई के लिए लिया गया है: भारतीय रेलवे

 

एनएफ रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने बताया, “स्थिति में सुधार होने तक कोई भी ट्रेन मणिपुर में प्रवेश नहीं कर रही है. मणिपुर सरकार द्वारा ट्रेनों की आवाजाही रोकने की सलाह के बाद यह निर्णय लिया गया है.”

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.