भारत में दो घंटे से डाउन है WhatsApp, यूज़र्स की ठप हो गयी मेसेजिंग
आज 25 अक्टूबर यानी मंगलवार को भारत में पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp डाउन हो गया है। यूज़र्स की मेसेजिंग पूरी तरह से ठप पड़ गयी है। दोपहर करीब 12 बजे से यूज़र्स किसी को भी WhatsApp पर टेक्स्ट करने में असमर्थ हैं। वॉट्सऐप की मालिकाना कंपनी मेटा ने इस बारे में पुष्टि करते हुए कहा, ‘कुछ यूज़र्स को मैसेज भेजने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, और हम जल्द से जल्द इसे ठीक करने पर काम कर रहे हैं।’
व्हाट्सएप सेवाएं पिछले 30 मिनट से डाउन हैं। pic.twitter.com/5zcl4Ixatl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2022
ये दिक्कत एंड्रॉयड iOS और वेब तीनों ही वर्जन के यूज़र्स को ऐप में आ रही है। मेटा के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप के यूजर्स को कोई नया मैसेज नहीं मिल रहा है। परेशान यूज़र्स ट्विटर पर भी शिकायत कर रहे हैं कि न उन्हें किसी का मैसेज मिल रहा है और न ही वह किसी को मैसेज कर पा रहे हैं।
वॉट्सऐप डाउन होने के साथ ही यूजर्स माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर और फेसबुक पर इस बारे में लिख रहे हैं। लोग एकदूसरे से पूछ रहे हैं WhatsApp डाउन लोड होने के बारे में । ऐसा कम ही होता है, जब मेटा फैमिली की ऐप्स (वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम) में ऐसी दिक्कतें देखने को मिलें लेकिन फिलहाल वॉट्सऐप चैटिंग नहीं हो पा रही। बता दें कि ट्विटर पर #WhatsappDown ट्रेंड कर रहा है।