Hindi Newsportal

भारत ने पहली पारी में बनाए 404 रन, अश्विन ने जड़ा अर्धशतक

Photo Credit: (@BCCI)

0 224

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने बांग्लादेश के सामने स्कोर बोर्ड पर 404 रन लगा दिए. आर अश्विन और कुलदीप यादव ने टीम के लिए 92 रनों की साझेदारी की. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.

 

टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रेयस अय्यन ने अपना विकेट जल्दी गवां दिया जिसके बाद टीम इंडिया की कमान आर अश्विन और कुलदीप यादव ने संभाली दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम के लिए 92 रनों की साझेदारी की. जिसमें अश्विन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 58 रन बनाए वहीं कुलदीप ने भी 40 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिती में पहुंचाया. बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज और तैजुल इस्लाम ने चार-चार विकेट चटकाए.

 

आपको बता दें कि, भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चटगांव के जहूर अहमद स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए काफी अहम है. टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल की रेस में बने रहना है तो भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच जीतने होंगे. भारत अभी डब्ल्यूटीसी तालिका में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बाद चौथे स्थान पर चल रहा है.

 

टीम इस प्रकार हैं

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (c), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (w), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (Wk), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.