‘भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी संग गणेश-लक्ष्मी की भी छपे तस्वीर’: अरविन्द केजरीवाल ने पीएम मोदी से की मांग
आज यानी बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने केंद्र सरकार से भारतीय करेंसी को लेकर एक अनोखी मांग की है। सीएम केजरीवाल ने अपील की है कि भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी के साथ-साथ भगवान गणेश-लक्ष्मी की भी तस्वीर छपे। सीएम केजरीवाल ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में यह अपील की है।
मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वे हमारे नए नोटों पर गांधी जी की तस्वीर के साथ-साथ श्री गणेश जी और श्री लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाई जाए: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/aHDBw6DMiA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2022
प्रेस वार्ता में सीएम केजरीवाल ने कहा कि ‘हम सब चाहते हैं कि भारत विकसित देश बने, मगर प्रयास तभी सफल होते हैं जब देवी-देवताओं की कृपा होती है’। उन्होंने कहा कि मेरी पीएम मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से यह अपील है कि ‘भारतीय करेंसी पर राष्ट्रपति महात्मा गांधी की फोटो के साथ ही साथ दूसरी तरफ लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर भी छापी जाए’।
उन्होंने आगे अपने सम्बोधन में कहा कि “जब इंडोनेशिया कर सकता है, इंडोनेशिया ने भी श्री गणेश जी को चुना तो हम भी कर सकते हैं। मैं कल या परसों केंद्र को इसके लिए पत्र लिख कर अपील करूंगा। देश की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के प्रयासों के अलावा हमें ईश्वर के आशीर्वाद की भी जरूरत है”।