ब्रिटेन में आम चुनाव के लिए मतदान आज, कीर स्टार्मर दे रहे हैं पीएम ऋषि सुनक को चुनौती
ब्रिटेन में आज यानी 4 जुलाई को आम चुनाव होने हैं। यहाँ हाउस ऑफ कॉमन्स की 650 सीटों के लिए आज मतदान होंगे। मौजूदा प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 22 मई को चुनाव के लिए घोषणा की थी। बता दें कि बतौर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पहली बार चुनाव का सामना कर रहे हैं। सुनक का मुकाबला इस बार सीधे तौर पर लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर से है।
ब्रिटेन में मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक होगा। चुनाव खत्म होते ही मतगणना शुरू हो जाएगी और शुक्रवार सुबह पांच तक चुनाव परणाम आ जाएंगे। हालांकि, सभी की नजरें एक्जिट पोल पर होंगी।
इस बीच ऋषि सुनक के लिए बुरी खबर सामने आयी है। चुनाव से पूर्व किए गए जनमत सर्वेक्षणों में कीर स्टर्मर के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है। स्टार्मर इंग्लैंड में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के पूर्व डायरेक्टर रह चुके हैं. अप्रैल 2020 में स्टार्मर लेबर पार्टी के नेता बने।
गौरतलब है कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक को ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोगों का ही समर्थन नहीं मिल रहा है। सर्वे के मुताबिक, ब्रिटेन के 65% भारतीय वोटर सुनक की पार्टी के खिलाफ हैं। सर्वे में जानकारी सामने आई है कि ब्रिटेन में लगभग 25 लाख भारतीय वोट देंगे।
सर्वे के मुताबिक, ऋषि सुनक की लोकप्रियता घटने के पीछे की वजह बढ़ती महंगाई के बीच सुनक फैमिली की लाइफ स्टाइल में भारी खर्च बताया जा रहा है. ब्रिटेन जिस आर्थिक खस्ताहाली के दौर से गुजर रहा है, उससे पार पाने में बतौर पीएम सुनक नाकाम रहे हैं. इसलिए भारतीय समुदाय के लोग भी टोरी-विरोधी लहर में शामिल हो गए हैं।