Hindi Newsportal

बेंगलुरु: इस कैफे के लेडीज वाशरूम में छिपा हुआ था कैमरा, महिला की नज़र पड़ने पर हुआ खुलासा; स्टाफ गिरफ्तार

0 425

बेंगलुरु: इस कैफे के लेडीज वाशरूम में छिपा हुआ था कैमरा, महिला की नज़र पड़ने पर हुआ खुलासा; स्टाफ गिरफ्तार

बेंगलुरु के बीईएल रोड स्थित ‘थर्ड वेव कॉफी’ कैफ़े से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहाँ कैफ़े के लेडीज वॉशरूम में हिडन कैमरा मिला  है, जिसे महिला शौचालय के कूड़ेदान में मोबाइल फोन छिपाकर रखा गया था। इसमें दो घंटे से रिकॉर्डिंग हो रही थी। कूड़ेदान में छिपे हुए इस कैमरे को एक महिला ने पकड़ लिया। घटना शनिवार (10 अगस्त) की बेंगलुरु के बीईएल रोड स्थित थर्ड वेव कॉफी आउटलेट की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार की है। घटना के दौरान कैफे में मौजूद एक शख्स ने सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी शेयर की। उन्होंने बताया कि फोन को डस्टबिन बैग के अंदर सावधानी से छिपाया गया था, जिसमें केवल कैमरा ही दिखाई दे रहा था। फोन फ्लाइट मोड पर था, जिससे कॉल या मैसेज आने पर किसी तरह की आवाज न आए। मामले में कैफे के एक स्टाफ को अरेस्ट किया गया है।

महिला ग्राहक ने इसे एक डरावना अनुभव बताते हुए कहा कि अब मैं कही भी वॉशरूम का इस्तेमाल करने से पहले सौ बार सोचूंगी। मैं आप लोगों से भी अपील करती हूं कि बाहर जाते वक्त सावधान रहें।

वॉशरूम में फोन मिलने पर महिला ने कैफे के कर्मचारियों को जानकारी दी। पता चला कि फोन वहां काम करने वाले एक स्टाफ का ही है। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सदाशिवनगर पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला की एक दोस्त ने मामले की शिकायत की थी। इसके बाद कॉफी शॉप के एक स्टाफ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी करीब 20 साल का है और कर्नाटक के भद्रावती का रहने वाला है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 77 (किसी महिला की निजी तस्वीरों को उसकी सहमति के बिना देखना, कैप्चर करना और प्रसारित करना) और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है।

इस घटना पर अब कॉफी शॉप की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। कॉफी शॉप के प्रबंधन ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘हमारे ग्राहकों की सुरक्षा और भलाई हमेशा हमारी प्राथमिकता है। कॉफी शॉप की नीति सख्त है और बीईएल रोड स्टोर में संदिग्ध व्यक्ति को तुरंत नौकरी से निकाल दिया गया है, साथ ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।’

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.