पटना: बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब से मौत होने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 25 अन्य अस्पताल में भर्ती बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक मोतिहारी के लक्ष्मीपुर पहाड़पुर, हरसिद्धि में जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई. वहीं इस मामले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया और कहा, यह बहुत ही दुखद घटना है, मैंने इस घटना के बारे में पूरी जानकारी मांगी है.
गौरतलब है कि इससे पहले सारण जिले में पिछले साल जहरीली शराब के सेवन से 40 लोगों की मौत के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की एक रिपोर्ट को लेकर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. एनएचआरसी की इस रिपोर्ट में सारण जहरीली शराब कांड के लिए प्रशासन को दोषी ठहराया गया था.