बिहार-मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों में होगी बारिश, यहाँ जानें अपने राज्य के मौसम का हाल
भारत में मानसून अब अपने आखिरी दिनों में हैं। इसके चलते देश के कई राज्यों में मौसम साफ हो गया है, लेकिन अभी भी कई राज्य ऐसे हैं जहाँ बारिश हो रही है या होने वाली है। पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली है। वहीं मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दक्षिण कोंकण, गोवा, उत्तर कोंकण. तटीय कर्नाटक और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में आज हल्की/मध्यम से लेकर भारी बारिश होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी रविवार को उत्तरी बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की/मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही आज उत्तरी बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ उत्तरी ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आसपास के तटीय इलाकों पर 40 से 50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे तक तेज हवा चलने की उम्मीद है।
वहीं बात अगर देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की जाए तो दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में अधिकांश जगहों पर अगले 4-5 दिन तक आसमान खुला रहेगा और बारिश की संभावना नहीं बन रही है।
गौरतलब है कि बीती 30 सितंबर को असम और केरल समेत कई राज्यों में भारी बारिश हुई थी। बारिश की वजह से गुवाहाटी में भारत और इंग्लैंड के बीच वार्म अप मैच नहीं हो पाया था। ऐसा ही तिरुवनंतपुरम में आस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच हुए वार्म अप मैच के साथ भी हुआ। बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका।