Hindi Newsportal

बिहार: छठ घाट से पूजा कर लौट रहे थे एक ही परिवार के दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या

Representational image
0 869

पटना: बिहार के लखीसराय कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला में अपराधियों ने सोमवार को बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. लखीसराय के कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले में एक ही परिवार के दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और चार अन्य घायल हैं. घटना उस वक्त घटी जब वे छठ घाट से पूजा कर लौट रहे थे.

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  घायलों दो महिला एवं चार पुरुष शामिल हैं, जिसमें दो की हालत चिंताजनक है. सूचना मिलते ही कबैया थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई है.

 

लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने कहा, “गोली मारने की घटना पीड़ितों के घर के सामने रह रहे आशीष चौधरी नाम के व्यक्ति ने किया. गोली 6 लोगों को लगी है जिसमें 2 लोगों की मृत्यु हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हैं और जिनको यहां से पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया है और 1 का यहां पर इलाज चल रहा है. घटना कारण ये है कि आशीष चौधरी का संबंध मृतक पक्ष के लड़की के साथ था और आशीष उनके लड़की से शादी करना चाहता था लेकिन परिवार वाले तैयार नहीं थे… आगे की जांच जारी है.”