Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: उज्जैन में महाकाल के दर्शन करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का यह वीडियो हालिया दिनों का नहीं, जानें पूरा सच

19
फैक्ट चेक: उज्जैन में महाकाल के दर्शन करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का यह वीडियो हालिया दिनों का नहीं, जानें पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर लोकसभा के नेता विपक्ष व सांसद राहुल गांधी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में राहुल गांधी अपने कई साथियों के साथ एक मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने हालिया दिनों में उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने पहुंचे हैं।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “आज नेता प्रतिपक्ष श्री Rahul Gandhi ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा की। महादेव का भक्त देश का अगला प्रधानमंत्री श्री राहुल गांधी। ” 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने पड़ताल की। इस दौरान हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल लेंस के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो Hindustan Times के फेसबुक पर मिला जिसे मार्च 05, 2024 को अपलोड किया गया था। यहाँ बताया गया है कि मार्च 05, 2024 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उज्जैन में पूजा अर्चना की है।

 

पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो ANI के आधिकारिक एक्स हैंडल पर मिला जिसे मार्च 05, 2024 को अपलोड किया गया था।

#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi offers prayers at Mahakaleshwar Temple in Ujjain, Madhya Pradesh. pic.twitter.com/mGAC6xCghA

— ANI (@ANI) March 5, 2024

 

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि उज्जैन में भगवन शिव के दर्शन करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का यह वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2024 के दौरान का है। 

 

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.