Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: SC, ST मुर्दाबाद के नारे लगाने वाले प्रदर्शनकारियों का यह वीडियो है पुराना, जानें पूरा सच

0 2,790
फैक्ट चेक: SC, ST मुर्दाबाद के नारे लगाने वाले प्रदर्शनकारियों का यह वीडियो है पुराना, जानें पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो कुछ प्रदर्शनकारियों का है जहां उन्हें भगवा रंग का गमछा लपेटे हुए धरना करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में गौर किया जा सकता है कि धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी जय श्री राम के नारे के साथ-साथ ‘SC-ST मुर्दाबाद व आरक्षण हाय-हाय’ के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।  इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर हालिया दिनों का बताया जा रहा है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘जिन SC ST को लगता है ना की हम तथाकथित अमृतकाल में हिंदू बन गये हैं वो ये देख ले तो उनका हिंदू बनने का भूत उतर जाएगा ये लोग अपने असंवैधानिक EWS आरक्षण को तो बड़े चाव से खा रहे हैं लेकिन SC ST के संवैधानिक आरक्षण को खत्म करने की माँग कर रहे हैं लेकिन फ़िर भी SC ST को कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वो तो हिंदू बनने में कावड़ यात्रा में फूल बरसाए जाने में रैलीयो में झंडा उठाने में और मोदी के नारे लगाने में खुश हैं उनका तो अनपढ़ भी तुम्हारे संवैधानिक आरक्षण को खत्म करने की माँग कर रहा है और SC ST केवल हिंदू बनने में खुश हैं.!

 

  फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें

 

फैक्ट चेक: 

 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2019 के दौरान का है।

वायरल वीडियो को देखने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। इस दौरान हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में बदला और गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें सबसे पहले वायरल वीडियो फेसबुक के Public Tv Bihar नामक पेज पर साल 2019 को किए गए एक पोस्ट में प्राप्त हुआ।

इस दौरान पोस्ट में दी गयी जानकारी के मुताबिक यह वीडियो बिहार के सिवान का है, जहां हिंदू युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी “कविता सिंह” के नामांकन जुलूस में SC/ST मुर्दाबाद, आरक्षण हाय हाय जैसे नारे खुलेआम लगाए गए थे।

उपरोक्त फेसबुक पोस्ट से मिली जानकारी के आधार पर हमने पुष्टि के लिए एक बार फिर गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो National India News नामक आधिकारिक यूट्यूब चैनल मिला। जिसे यूट्यूब पर अप्रैल 22, 2019 को अपलोड किया गया था। गौरतलब है कि वायरल वीडियो इंटरनेट पर साल 2019 से ही मौजूद है।

पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2019 के दौरान का है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.