फैक्ट चेक: सोशल मीडिया पर वायरल सीएम योगी और बीजेपी नेता मुख़्तार अब्बास नकवी की यह तस्वीर हालिया दिनों की नहीं, जानें पूरा सच
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी मुख़्तार अब्बास नकवी और बीजेपी नेता हेमा मालिनी की है, जहां उन्हें एक साथ बैठकर खाना खाते हुए देखा जा सकता है। इसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वायरल तस्वीर इस साल ईद की हैं जहाँ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ईद के मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के घर जाकर भोजन किया।

फैक्ट चेक:
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को देखें पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई। इसलिए सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। हमने सबसे पहले तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर Indian Express की वेबसाइट पर नवंबर 11, 2021 को छपे एक लेख में मिली। लेख के मुताबिक वायरल तस्वीर साल 2021 के दौरान मथुरा में आयोजित ब्रज उत्सव और हुनर हाट के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ मुख्तार अब्बास नकवी और हेमा मालिनी भी मौजूद थे।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल तस्वीरें ईद के दौरान की नहीं बल्कि साल 2021 के दौरान उत्तर प्रदेश के मथुरा में आयोजित ब्रज उत्सव और हुनर हाट के उद्घाटन के दौरान की है। वायरल तस्वीर को हालिया दिनों में भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.