फैक्ट चेक: सूरत के व्यापारी द्वारा बनाई गयी पीएम मोदी की सोने की मूर्ति को सऊदी अरब का बताकर किया जा रहा है वायरल
सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी की प्रतिमा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस विडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम देश सऊदी अरब ने मोदी के सोने की मूर्ति बनवाई है। दावा इस प्रकार है ‘लोगो की मोम से मुर्तिया बनती है लेकिन सउदी अरब मुस्लिम देश में मोदी की सोने की मूर्ति बनाकर लगवा दी। और यहां के देशद्रोही लोगों को मिर्ची लग रही है।‘
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि सोने से बनी पीएम मोदी की प्रतिमा को सऊदी अरब में नहीं बल्कि गुजरात के सूरत में बनवाया गया है।
वायरल दावे को सच्चाई जानने के लिए इस वीडियो को कुछ कीफ्रेम में तोड़ा। एक कीफ्रेम को कुछ कीवर्ड की सहायता से गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें पीएम मोदी के उक्त वायरल वीडियो की एक तस्वीर दि प्रिंट की वेबसाइट पर प्रकाशित मिली।
दी प्रिंट ने मोदी की इस तस्वीर को 20 जनवरी को प्रकाशित करते हुए बताया है कि यह मूर्ति 18 कैरेट सोने की बनी है और इसको बनाने में करीब तीन महीने लगे थे। यह मूर्ति 156 ग्राम की है। रिपोर्ट के मुताबिक मोदी की इस मूर्ति को गुजरात के एक व्यापारी वसंत बोहरा ने बनवाया था।
और ज्यादा पुष्टि के लिए हमने इसे गूगल पर खोजा। यह तस्वीर हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर भी मिली। इस लेख में भी बताया गया है कि नरेंद्र मोदी की यह तस्वीर वसंत बोहरा नामक एक व्यापारी जो सूरत के रहने वाले हैं, उन्होंने ही बनवाई थी।
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह पता चला कि पीएम मोदी की यह मूर्ति भारत के सूरत स्थित एक व्यापारी ने बनवाई थी। सऊदी अरब में इस मूर्ति के होने की बात बेबुनियाद है।