Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: सपा की डिंपल यादव ने महाकुंभ में नहीं लगाई डुबकी, पुराना वीडियो हुआ वायरल

35
फैक्ट चेक: सपा की डिंपल यादव ने महाकुंभ में नहीं लगाई डुबकी, पुराना वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सपा नेता व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव एक नदी में डुबकी लगाते हुए दिखाई दे रही हैं। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कन्नौज सांसद डिंपल यादव ने महाकुंभ में डुबकी लगाई।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा कि “डिंपल भाभी जी महाकुंभ में डुबकी लगाकर पुण्य कमाते हुए? “परंतु क्या कोई यह बताएगा की ये आस्था की डुबकी है या राजनीतिक?”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं।  

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने सच्चाई जानने के लिए पड़ताल की। सबसे पहले हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल लेंस के माध्यम से सर्च किया।

खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो के संबंध में अमर उजाला की वेबसाइट पर अक्टूबर 20, 2022 को छपा एक लेख मिला। यहाँ दी गयी जानकारी के मुताबिक सपा नेता डिंपल यादव का यह वीडियो महाकुंभ का नहीं, बल्कि उत्तराखंड के हरिद्वार का है, जहां यादव परिवार उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव की अस्थियां विसर्जित कर रहे थे।

इसके बाद पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। जहां हमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा करीब 6 मिनट 15 सेकेंड पर देखने को मिला। कैप्शन के मुताबिक, ये हरिद्वार के नमामि गंगे घाट का वीडियो है। इसमें अखिलेश, मुलायम सिंह का अस्थि विसर्जन करते दिखते हैं। इसके बाद वो, डिंपल और उनके परिवार के अन्य सदस्य गंगा में डुबकी लगाते नजर आते हैं।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2022 के दौरान का है। जब अखिलेश यादव व उनके परिवार ने पूर्व सपा मुखिया दिवंगत मुलायम सिंह यादव की अस्थियों का विसर्जन हरिद्वार की गंगा नदी में किया था।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.