सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है, वीडियो में शख्स कुछ पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करता हुआ नजर आ रहा है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक भाजपा शासित प्रदेश में हिन्दू समुदाय की ऊंची जाती का व्यक्ति किस तरह निडर होकर मनमानी कर रहा है।
इसी वीडियो को फेसबुक पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि “भाजपा सरकार में ब्राह्मण मिश्रा बालू माफिया की गुंडई देख लीजिये, थाने में घुसकर किया पुलिस वालों से थप्पड़बाज़ी। क्या योगी सरकार करवाई करेंगी”
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और गिर गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो के संबंध में Navbharat Times की वेबसाइट पर एक लेख मिला। जिसे दिसंबर 29, 2024 को छापा गया था।
लेख में बताया गया है कि वायरल वीडियो वाला मामला कर्नाटक के मांड्या में पाण्डवपुरा के पुलिस स्टेशन का मामला। लेख में जानकारी दी गयी थी कि कांस्टेबल पर हाथ उठाने वाला पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश का बेटा सागर है।
इसके बाद पुष्टि के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो haribhoomi.com नामक वेबसाइट पर छपे एक लेख में मिला। जिसे दिसंबर 30, 2021 को अपलोड किया गया था। लेख के मुताबिक वायरल वीडियो का मामला कर्नाटक का है। जहाँ एक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे सागर ने पुलिस के साथ मारपीट की थी।
गौरतलब है कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बल्कि कांग्रेस पार्टी की सरकार थी जिसने हालिया विधानसभा चुनावों में 138 सीटें जीती थी।
पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो की घटना किसी भाजपा शासित प्रदेश की नहीं बल्कि कर्नाटक की है, जहां कांग्रेस पार्टी की सरकार है।