फैक्ट चेक: लोगों की भीड़ के बीच घूमते तेंदुए ने नहीं पी शराब, भ्रामक दावे के साथ वायरल हो रहा है बीमार तेंदुए का यह पुराना वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक तेंदुआ कुछ लोगों की भीड़ के साथ बड़ी शांति से चलता हुआ दिखाई दे रहा हैं, वीडियो को देख कर ऐसा लग रहा है जैसे लोगों की भीड़ ने उसे पालतू जानवर बना लिया हो। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर इन दिनों शेयर कर दावा किया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक तेंदुआ शराब की भट्टी में घुस गया और शराब पी ली। जिसके बाद वह शराब के नशे में इस कदर धुत्त हो गया कि वह वहां के ग्रामीणों के साथ ही घूमने लगा
फेसबुक पर वायरल वीडियो शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “एक तेंदुआ शराब की भट्टी में घुस गया और शराब पी ली। इसके बाद वह भूल गया कि वह तेंदुआ है. ग्रामीणों ने उसे जंगल तक पहुंचाया। यह जीता जागता उदाहरण कि शराब हमें नम्र, विनम्र, सभ्य और शिष्ट बनाती है! आप सभी देशवासियों से आग्रह है कि आप लोग देश के अर्थव्यवस्था में सहयोग करे ।”
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं साथ ही भाग ने शराब नहीं पी सच्चाई कुछ और ही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के साथ शेयर किए गए दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो NDTV की वेबसाइट पर अगस्त 30, 2023 को प्रकाशित के लेख में मिला । .
उपरोक्त प्राप्त लेख के मुताबिक वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के इकलेरा का है। जहां कुछ ग्रामीणों ने जंगल के एक बीमार तेंदुए को परेशान किया था। लेख में बताया गया था कि वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के देवास जिले के इकलेरा का है। जहां उनके गांव में एक तेंदुआ घूमता नजर आया। कुछ ग्रामीण पहले तो डर गए, लेकिन जब उन्होंने देखा कि तेंदुआ सुस्त है और आक्रामक नहीं है, तो वे समझ गए कि वह बीमार है। ग्रामीण तेंदुए के पास इकट्ठा हो गए और उसके साथ खेलने लगे। उन्होंने इसे सहलाया और इसके साथ सेल्फी ली, जबकि एक व्यक्ति इसकी सवारी करने की कोशिश कर रहा था।
उपरोक्त प्राप्त जानकारी की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर खोजा। खोज के दौरान पीटीआई के आधिकारिक ट्विटर के एक पोस्ट पर मिला। जिसे अगस्त 30, 2023 को अपलोड किया गया था। यहाँ जानकारी दी गयी थी कि मध्य प्रदेश के इकलेरा में एक बीमार तेंदुआ देखा गया था, जिसके बाद वन विभाग के लोगों ने उसे पकड़ा लिया गया था। इसके साथ ही बताया है कि तेंदुआ मानसिक रूप से बीमार था।
VIDEO | Rescue operation underway by forest officials in Madhya Pradesh’s Iklera village after a leopard was found by locals in a dazed state. “A team from Ujjain is reaching to capture the leopard and the animal will be shifted based on the directions of the higher officials,”… pic.twitter.com/NHpS0f1Mx6
— Press Trust of India (@PTI_News) August 30, 2023
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि अगस्त 2023 के दौरान का है। साथ ही वायरल वीडियो में दिख रहे तेंदुए ने शराब नहीं पी थी, बल्कि वह मानसिक रूप से बीमार था।