फैक्ट चेक: ‘मुफ्त कफन’ का आदेश देने वाले झारखण्ड सीएम हेमंत सोरेन का यह वीडियो हालिया दिनों का नहीं, जानें पूरा सच
सोशल मीडिया पर झारखण्ड के मुख्यमंत्री व झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के मुखिया हेमंत सोरेन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में के सीएम सोरेन लोगों को मुफ्त में कफन देने की बात बोल रहे हैं। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हेमंत सोरेन ने युवाओं को नौकरी नहीं दी ऐसे में अब लोगों को उन्होंने मुफ्त कफन की घोषणा कर दी है।
फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन के साथ लिखा गया है कि ‘ हेमंत सोरेन जी के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियां में से एक, स्वयं मुख्यमंत्री जी के मुख से सुनिए “राज्य में को कफन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सभी कफ़न मुफ्त दिया जाएगा” : हेमंत सोरेन जब किसी युवा को नौकरी ना दे सको, घुसपैठियों से अपने लोगों को बचा ना सको, सारे वादे धरे के धरे राह जाएं , तो ये घोषणा करनी ही पड़ेगी ना!
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई। जिसके बाद सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल लेंस के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो सबसे पहले हमें वायरल वीडियो Chinta Mukti नामक फेसबुक पेज पर वायरल वीडियो मिला जिसे करीब मई 25, 2021 को अपलोड किया गया था। हालनांकि पोस्ट में वीडियो से जुड़ी कोई खास जानकारी नहीं दी गयी थी लेकिन प्राप्त पोस्ट से यह साफ़ हो गया कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं।
सटीक जानकारी के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो NBT नामक अधिकारी यूट्यूब चैनल मिला। जहां जानकारी गयी थी कि उक्त वीडियो उस दौरान का है जब उस दौरान का है जब देश में कोरोना का दूसरी लहर चल रही थी और संक्रमित लोगों की तेजी से मौत हो रही थी। बता दें कि यूट्यूब पर वायरल वीडियो को मई 25, 2021 को अपलोड किया गया था।
पड़ताल के दौरान हमें गूगल पर मिले तथ्यों से हमने जाना कि विरला वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2021 का है, जब साल 2021 में देश में कोरोना का लहर चल रही थी।