फैक्ट चेक: मुंबई में सालों पहले हुए रेल हादसे के वीडियो को हालिया दिनों का बताकर किया वायरल, जानें पूरा सच
सोशल मीडिया पर रेल हादसे का एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो में एक ट्रेन को रेलवे स्टेशन पर ही पटरी से उतरते हुए देखा जा सकता है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर हालिया दिनों में शेयर कर उक्त वीडियो के माध्यम से केंद्र की भाजपा सरकार में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव पर तंज कस रहे हैं।
दरअसल पिछले दिनों में एक के बाद एक कई रेल हादसों की ख़बरें सामने आयी हैं, इसी बीच सोशल मीडिया पर उक्त वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो भी उन्हीं रेल हादसों में एक एक का है।
फेसबुक पर वायरल वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि “रेल मंत्री “अश्विनी वैष्णव” जी ये वीडियो देखिए गजब का वीडियो है! पता ही नहीं चल रहा है स्टेशन है या सर्कस का कोई शो आप बताएं कृपया, भारतीय रेलवे में आखिर क्या चल रहा है?”
फेसबुक के वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के पुराने होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने अपनी पड़ताल शुरू की। सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो आजतक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसे जून 29, 2015 को अपलोड किया गया था।
उपरोक्त प्राप्त वीडियो में बताया गया है कि वायरल वीडियो मुंबई के चर्चगेट स्टेशन पर साल 2015 के दौरान हुई घटना का है, जहां चर्चगेट पर वेस्टर्न लोकल लाइन की ट्रेन बेकाबू होकर स्टेशन के स्टॉपर से जा लड़ी और फिर पटरी से उतर गई थी। उपरोक्त प्राप्त वीडियो में मिली जानकारी की पुष्टि के लिए हमने खोजना शुरू किया।
इसके बाद हमें वायरल वीडियो NDTV के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 29 जून, 2015 अपलोड किया गया था। यहाँ बताया गया है कि वायरल वीडियो मुंबई के चर्चगटे में हुई घटना का है। जहां एक लोकल ट्रेन स्टेशन पर क्रैश हो गयी थी।
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2015 में मुंबई के चर्चगेट स्टेशन में हुई घटना का है। जहां वेस्ट लाइन पर चलने वाली एक ट्रेन बेकाबू होकर स्टेशन के स्टॉपर से जा लड़ी थी।