फैक्ट चेक: महिला के साथ बदसलूकी करते हुए पुलिसकर्मी का यह वीडियो मौजूदा समय का नहीं, जानें पूरा सच
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है, वीडियो में एक महिला को कुछ पुलिस कर्मीयो पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान पुलिस चौकी में दारोगा को महिला से अभद्र भाषा में बात करते हुए भी सुना जा सकता है।
फेसबुक पर वायरल वीडियो शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “ उत्तरप्रदेश की पुलिस ने सारी हदें पार कर दी हैं। दरोगा जी महिला से अपमानजनक भाषा में र ….बाजी बोलते हैँ, जब महिला इस भाषा का विरोध करती है तो उसको कमरे में ले जाकर पीटा जाता है उसका बच्चा गिड़गिड़ाता है पर किसी को तरस नहीं आता”
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने अपनी पड़ताल की। सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल लेन्स टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया।
खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Anil Tiwari नामक प्रोफाइल पर मिला जिसे जुलाई 19, 2021 को अपलोड किया गया था। हालांकि यहाँ पोस्ट में वायरल वीडियो की कोई खास जानकारी नहीं दी गयी है। लेकिन एक बात साफ़ थी कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं है बल्कि कई साल से ही इंटरनेट पर मौजूद है।
पड़ताल के दौरान हमें पोस्ट में लखनऊ पुलिस का भी एक कमेंट मिला। जहां उन्होंने वायरल वीडियो के मामले को तत्काल संज्ञान में लेने की बात कही थी। बता दें कि वायरल वीडियो को जुलाई 19, 2021 को अपलोड किया गया था।
वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए उक्त उप निरीक्षक को तत्काल चौकी से हटाकर डीसीपी पश्चिमी कार्यालय से सम्बद्ध किया गया एवं ACP बाजारखाला को जांच हेतु निर्देशित किया गया । जांच के उपरान्त पाये गये तथ्य के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) July 19, 2021
इसके बाद पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। वीडियो फेसबुक के Akhand Khan नामक यूजर की प्रोफाइल पर मिला। जिसे जुलाई 19, 2021 को अपलोड किया गया था। यहाँ बताया गया है कि लखनऊ के अंबरगंज थाने में एक महिला ने पुलिस इंस्पेक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया और उसकी पिस्तौल खींचने की कोशिश भी की। उसे उसके प्रेमी के रिश्तेदारों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर हिरासत में लिया गया था।”
“महिला का कहना है कि वह युवक के साथ रिलेशनशिप में रह रही थी और शादी करने वाली थी, जबकि उसके प्रेमी के पिता ने महिला पर अपने बेटे का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों को पूछताछ के लिए अम्बरगंज पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां महिला ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। वीडियो वायरल होने के बाद एसआई राकेश कुमार को पद से हटाकर डीसीपी पश्चिमी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। एसीपी बाजारखाला को जांच के निर्देश दिए गए।
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं है कि बल्कि साल 2021 के दौरान का है। जिसे हालिया दिनों में एक बार फिर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.