Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: महंत राजुदास से मारपीट का यह वीडियो हालिया दिनों का नहीं, भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल

0 24

फैक्ट चेक: महंत राजुदास से मारपीट का यह वीडियो हालिया दिनों का नहीं, भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग एक महंत से मारपीट करते हुए नज़र आ रहे हैं। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अयोध्या महंत राजुदास द्वारा समाजवादी पार्टी के पूर्व मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव पर अपमानजनक टिप्पणी करने लोगों ने उन्हें पीट दिया गया।

फेसबुक वायरल वीडियो को वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “सुना है श्रद्धेय नेता जी मुलायम सिंह यादव जी को अपशब्द कहने वाले अयोध्या महंत राजूदास अयोध्या में जमकर कूट दिए गए…। बहुत जल्दी पार्ट-2”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि पुराना है।

प्रयागराज के महाकुंभ में स्मृति सेवा संस्थान ने अपने टेंट में मुलायम सिंह यादव की मूर्ति स्थापित की है। इस मूर्ति को लेकर अखिलेश यादव के पैरोडी एक्स अकाउंट से 19 जनवरी 2024 को एक पोस्ट साझा की गई। पोस्ट में मूर्ति की तस्वीर साझा करते हुए लिखा गया, “यदि आप कुंभ मेले में जा रहे हैं तो देश के पीडीए के भगवान के दर्शन जरूर करें!” इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए महंत राजू दास ने विवादित टिप्पणी करते हुए अपमानजनक पोस्ट किया था।

इसी के बाद से सोशल मीडिया पर उक्त वीडियो वायरल हो रहा है। लेकिन वायरल वीडियो को देखने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई, इसलिए सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल लेंस के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो की एक झलक Times Now के आधिकारिक यूट्यूब चैनल की एक रिपोर्ट पर मिला, जिसे फरवरी 16, 2023 को अपलोड किया गया था।

 

उपरोक्त प्राप्त वीडियो में एंकर द्वारा जानकारी की दी जा रही है कि Lucknow में एक कार्यक्रम के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) और स्वामी राजू दास (Swami Raju Das) के बीच हाथापाई हो गई। बता दें स्वामी प्रसाद मौर्या ने स्वामी राजू दास को ‘भगवा आतंकी’ और ‘रामचरितमानस के ठेकेदार’ कह कर पुकारा जिसके बाद दोनों आपस में भिड़ गए।

पुष्टि के लिए हमने गूगल बारीकी से खोजना शुरू किया खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो के संबंध में हमें आजतक की वेबसाइट पर फरवरी 15, 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। जहां यह जानकारी दी गयी है कि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने रामचरितमानस को लेकर एक विवादित बयान दिया था। उन्हीं के इस बयान को लेकर एक टीवी कार्यक्रम ने डिबेट रखा था और इस डिबेट में राजू दास परमहंस को भी बुलाया गया था। डिबेट के दौरान पहले दोनों में बहस शुरू हुई फिर यह बहस देखते ही देखते मारपीट में बदल गई थी।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है वीडियो हालिया दिनों का नहीं, दरअसल यह वीडियो उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या और अयोध्या महंत राजुदास के बीच हुई हाथापाई का है।

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.