Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: मतदान केंद्र में हंगामा करते शख्स का यह वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, जानें क्या है सच जानने के लिए पढ़ें

0 573
फैक्ट चेक: मतदान केंद्र में हंगामा करते शख्स का यह वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, जानें क्या है सच जानने के लिए पढ़ें

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो एक शख्स का है जो एक पोलिंग बूथ पर मतदान को लेकर कुछ हंगामा मचाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में शख्स को चिल्ला चिल्ला कर यह दावा करते हुए देखा जा सकता है कि वोटिंग परसेंटेज को कम करने के लिए और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के वोटों की गिनती काम करने के लिए पोलिंग बूथ में मतदान रुकवा दिया गया। वीडियो में शख्स द्वारा बताया जा रहा है कि पोलिंग बूथ में भाजपा समर्थित कुछ गुंडे आए जो वोटिंग रुकवा रहे थे। इसके साथ शख्स ने पोलिंग बूथ पर तैनात पुलिस पर भी मतदान प्रक्रिया को बाधित करने का आरोप लगाया। इसी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का है।

वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर अंग्रेजी भाषा के कैप्शन में लिखा है कि “Voting is being stopped in Uttar Pradesh because Muslims are voting more and more. Look at the situation here, how democracy is being murdered.”

हिंदी अनुवाद- “उत्तर प्रदेश में वोटिंग इसलिए रोकी जा रही है क्योंकि मुस्लिम ज्यादा से ज्यादा वोट कर रहे हैं. यहां के हालात देखिए, कैसे लोकतंत्र की हत्या हो रही है।”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि भोपाल का है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रही पुलिस की वर्दी का लोगो यूपी पुलिस से काफी अलग नजर आ रहा था। इसके साथ ही वीडियो में युवक की भाषा का लहज़ा भी यूपी में आम बोल-चल में बोली जाने वाली भाषा से अलग था। इसलिए वीडियो की  सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की।

पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को गौर से देखा। इस दौरान हमें वीडियो में एक स्थान पर MP.PWD लिखा हुआ दिखा।

 

जिसके बाद हमें यह समझा आया कि वायरल वीडियो मध्य प्रदेश से हैं। चूंकि वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल है इसलिए यह वीडियो मध्य प्रदेश में भी काफी चर्चा में होगा, इसलिए हमने वीडियो की तह तक जाने के लिए भोपाल में तैनात अपनी टीम के एक मीडिया साथी से संपर्क कर इस वीडियो के बारे में जानने का प्रयास किया। पूछताछ में उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र का है और वीडियो वीडियो में दिख रहे शख्स ईसा अहमद हैं।

इतनी जानकारी मिलने के बाद हमने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ईसा अहमद के बारे में खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें वायरल वीडियो से Instagram पर उनकी प्रोफाइल मिली जहां उन्होंने अपनी कई तस्वीरों को अपलोड किया हुआ था।

प्रोफाइल को खंगालने पर पता चला ईशा अहमद खुद एक पत्रकार हैं। जिसके बाद हमने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया। जिसके बाद हमने उनसे फ़ोन पर सीधा संपर्क किया जहां उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि भोपाल का है। बातचीत के दौरान ईशा अहमद ने एक यूट्यूब वीडियो भी साझा किया जहां वह इस मामले में पूरी जानकारी एक यूट्यूब चैनल को दे रहे हैं। यूट्यूब पर वीडियो को मई 14, 2024 को अपलोड किया गया था।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.