फैक्ट चेक: पुलिस द्वारा सड़क किनारे बैठे गरीब से बर्बरता का यह वीडियो हालिया दिनों का नहीं, जानें पूरा सच
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी एक सड़क किनारे बैठे कुछ अनाज विक्रेताओं की दुकानें तहस-नहस करते हुए व एक एक विक्रेता को लातों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो चंदौली का है जहाँ हालिया दिनों में पुलिस इस तरह से लोगों के साथ सलूक कर रही है।
फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘भूखे गरीब का अपराध बस इतना था कि भीख मांगने की गुस्ताखी कर डाली…. वर्दी ने अपनी हनक से पेट भर दिया। चंदौली के बलुआ पुलिस की शानदार_छवि तेजी से वायरल हो रही।
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि कई साल पुराना है।
वायरल वीडियो को देखकर हमे इसके पुराने होने की आशंका हुई इसलिए सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो एक्स पर Ashutosh Tripathi नामक यूसर की प्रोफाइल पर मिला। जिसे जनवरी 27, 2020 को अपलोड किया गया था।
भूखे गरीब का अपराध बस इतना था कि भीख मांगने की गुस्ताखी कर डाली…. वर्दी ने अपनी हनक से पेट भर दिया। चंदौली के बलुआ पुलिस की #शानदार_छवि तेजी से वायरल हो रही @Uppolice @dgpup @adgzonevaranasi @chandaulipolice @CMOfficeUP @myogiadityanath pic.twitter.com/oOZ7DmDskR
— Ashutosh Tripathi (@Ashutoshbhu1) January 27, 2020
उपरोक्त प्राप्त पोस्ट से हमने जाना कि वायरल वीडियो इंटरनेट पर साल 2020 से मौजूद है। बता दें कि उपरोक्त मिले पोस्ट में उक्त वीडियो कोक वायरल दावे के साथ ही अपलोड किया गया था। इसके बाद वीडियो की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया।
खोज के दौरान हमें उक्त पोस्ट के कमेंट पर चंदौली पुलिस के आधिकारिक का ही एक ट्वीट मिला जिसे जनवरी 27, 2020 को ही अपलोड किया गया था। यहाँ बताया गया है कि यह वीडियो चंदौली के बलुआ का है, जिसमें गरीब के साथ बर्बरता करते हुए शख्स कोई और नहीं बल्कि बलुआ थाना के प्रभारी निरीक्षक थे जिन्हें पुलिस ने लाइन हाजिर कर दिया है और जांच के आदेश दिए है।
उक्त प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक बलुआ को पद से हटाते हुए लाइन हाजिर किया जा चुका है तथा जांच के आदेश दिये गये है, जांचोपरान्त गुण-दोष के आधार पर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी @adgzonevaranasi @IgRangeVaranasi
— Chandauli Police (@chandaulipolice) January 27, 2020
इसके साथ ही उस वक्त चंदौली के पुलिस अधीक्षक रहे हेमंत कुटियाल ने इस घटना को लेकर एक वीडियो भी जारी किया था। इसमें हेमंत बताते हैं कि वायरल वीडियो वाली घटना में जांच के आदेश देते हुए बलुआ थाना प्रभारी को सस्पेंड किया जा चुका है।
#chandaulipolice के प्रभारी निरीक्षक थाना बलुआ का एक व्यक्ति को मारने का वीडियो संज्ञान में आने पर #SP_Cdi द्वारा किया गया उक्त प्र0नि0 को निलम्बित,वीडियो सहित प्रकरण की जांच दी गयी अ0पु0अ0 सदर को#uppolice @Uppolice @dgpup @adgzonevaranasi @IgRangeVaranasi @CMOfficeUP @ANINewsUP pic.twitter.com/RSOAMYCFYz
— Chandauli Police (@chandaulipolice) January 28, 2020
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनी का नहीं बल्कि साल 2020 के दौरान का जिसे हालिया दिनों में शेयर किया गया है।