फैक्ट चेक: क्या सूरत की सड़क पर व्यापारी ने फेंके हीरे? लोगों ने लगाई बटोरने की होड़, जानें पूरा सच
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोगों को एक सड़क से कुछ बटोरते हुए देखा जा सकता है। इंटरनेट पर वीडियो शेयर करने वाले यूज़र्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो सूरत की एक सड़क का है, जहां लोग कथित तौर पर बिखरे हीरों को बटोरने में लगे हुए थे, जिन्हें सूरत के हीरे व्यापारी ने मंदी के चलते सड़क पर फेंक दिया है।
फसबूक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘सूरत के हीरा बाज़ार में भयानक मंदी से परेशान हीरा व्यापारियों ने हीरे रास्ते मे फेक दिये। ये भी कल्पना के परे हे पर मोदी हे तभी तो मुमकिन है।’
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के साथ शेयर किए गए दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले कुछ संबंधित कीवर्ड्स के माध्यम से वायरल वीडियो की जानकारी प्राप्त करने के लिए खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख मिला। जिसे वेबसाइट पर बीते 24 सितंबर को छापा गया था।
लेख के मुताबिक वायरल वीडियो गुजरात की डायमंड सिटी कहे जाने वाले शहर सूरत के वराछा इलाके का है। जहां हर रोज सुबह डायमंड का कारोबार करने वाले लोग वराछा डायमंड मार्केट पहुंचते हैं। यहीं पर सोमवार सुबह मार्केट में हंगामा मच गया कि सड़क पर डायमंड (हीरे) पड़े हुए हैं। जिसके बाद लोगों ने देखा तो सच में हीरे पड़े हुए थे। इसके बाद बाजार में लूट मच गई। लेख में बताया गया कि घंटों डायमंड बटोरने के बाद लोगों ने पाया कि यह डायमंड ना तो खदान से निकले हुए असली डायमंड है और ना ही लैब में तैयार होने वाले सीबीडी डायमंड हैं। असल में यह अमेरिकन डायमंड हैं जो बाजार में किलों के भाव में बिकते हैं।
मामले की तह तक जाने के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें मामले से संबंधित एक लेख Navbharat Times की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली।
रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के सूरत जिले के वराछा क्षेत्र में सड़क पर हीरे मिलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद वहां पर लोगों की भीड़ लग गयी। बड़ी संख्या में लोग सड़क पर गिरे हीरे बटोरने लगे। मगर जैसे ही सच्चाई सामने आई तो सभी के होश उड़ गए। दरअसल ये सभी हीरे नकली थे। किसी ने जानबूझ कर इन नकली हीरों को सड़क पर फेंका था।
इसके बाद पुष्टि के लिए हमने सूरत के एडिशनल कमिश्नर K.N Damor से बात की, जहाँ उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है। सुरत में मंदी से तंग आकर किसी व्यापारी द्वारा सड़क पर हीरे फेकने की खबर गलत है, सड़क पर बिखरे हीरे नकली थे। उन्होंने बताया कि यह किसी ने प्रैंक करने के लिए नकली हीरों को सड़क पर फेंका था।
वायरल वीडियो और दावे की पड़ताल के दौरान हमें गूगल पर मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वीडियो के साथ शेयर किए गए दावे में कोई सच्चाई नहीं है। सूरत की सड़क पर बिखरे हीरे दरअसल नकली थी जो किसी ने प्रैंक करने के लिए सड़क पर फेंके थे।